Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. indiatv bhavishyavani today episode सोमवार: बन रहा है रवियोग, इन राशियों के लिए आज का दिन होगा खास

indiatv bhavishyavani today episode सोमवार: बन रहा है रवियोग, इन राशियों के लिए आज का दिन होगा खास

bhavishyavani today episode. आज का राशिफल : आज सोमवार का दिन है। साथ ही आज पूरे दिन, पूरी रात और कल सुबह 07 बजकर 38 मिनट तक रवि योग रहेगा। रवि योग में किये गये सभी कार्य सिद्ध होते हैं। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन....

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 30, 2017 8:05 IST
horoscope
horoscope

धर्म डेस्क indiatv bhavishyavani today episode : आज सोमवार का दिन है। साथ ही आज पूरे दिन, पूरी रात और कल सुबह 07 बजकर 38 मिनट तक रवि योग रहेगा। रवि योग में किये गये सभी कार्य सिद्ध होते हैं। सभी कार्य शुभ फल देने वाले होते हैं। इसलिए आज का दिन हर राशि के लिए शुभ साबित होगा। सोमवार का दिन शिव जी का दिन माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करना बड़ा ही फलदायी कहा गया है। इन शुभ योगों के प्रभाव से सोचे हुए काम पूरे होंगे। लव लाइफ और परिवार के उलझे हुए मामले भी सुलझ सकते हैं। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन....

मेष राशि

आज खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। कारोबारी आज व्यावसायिक साझेदारी में अपनों से सलाह लेकर काम करेंगे तो फायदा जरूर होगा। ऑफिस में आज काम आसानी से पूरा हो जायेगा और आपके सहयोगी खुश रहेंगे। व्यवसाय में आज लाभ का योग बन रहा है। उम्मीद से अधिक लाभ होगा। छात्रों का आज पढ़ाई में मन लगेगा । छात्र किसी नए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। आज कोई दूर का दोस्त आपके लिए अच्छी खबर फोन पर सुना सकता है।

वृष राशि
आपकी तर्क शक्ति से किसी लाभकारी कार्य की तलाश में मदद मिलेगी। आज कई योजनाएं समय से पूरी हो जाएंगी। आपका विनम्र स्वाभाव आपके लिए मददगार साबित होगा। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं आज उन्हें विवाह का सुयोग्य प्रस्ताव मिल सकता है।आज जरुरी काम के लिए राज्य से बाहर जाने का योग है। यात्रा के लिए आज का दिन अच्छा है। लवमेट के साथ आज आपका समय अच्छा गुज़रेगा।

मिथुन राशि
आज नौकरी-पेशा लोगों के ट्रांसफर की संभावना बन रही है, आपके लिए अच्छे अवसर जल्द आने वाले हैं। आज आपकी किसी ऐसे पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिसकी मदद से आपका कोई ज़रूरी काम पूरा होगा।अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए ठंडी चीजों से परहेज करें।मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है।

कर्क राशि
आज  अपने जीवन की किसी बड़ी समस्या को सुलझाने की हर संभव कोशिश करेंगे।इसमें आपको परिवार का सहयोग मिलेगा। आज कारोबार के मामलों में जल्दबाज़ी ना करें, बड़े फैसले फिलहाल टाल दें। वर्ना नुकसान भी हो सकता है।इस राशि के छात्र आज पढाई से मन को डिस्ट्रैक्ट न होने दें।एकाग्र मन से पढ़ाई करें।. आज आपकी सेहत अच्छी है। आप खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे।

ये भी पढ़ें:

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement