वास्तु शास्त्र में हम आपको उत्तर-पूर्व दिशा से जुड़े कुछ वास्तु दोषों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी चर्चा को आज आगे बढ़ाते हुए इस दिशा से संबंधित कुछ और अहम बातों पर भी चर्चा करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक, यानि बिजली से जुड़ा कोई सामान या गर्मी उत्पन्न करने वाले उपकरण कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक इससे पिता पुत्र के संबंधों पर खास असर पड़ता है। अगर आप उत्तर पूर्व दिशा में इलेक्ट्रॉनिक का कोई सामान रखते हैं तो इससे पुत्र ..पिता की आज्ञा नहीं मानता और कई बार उनका अपमान भी करता है। वहीं इसके अलावा आपके घर या प्लॉट की बनावट भी पिता-पुत्र के संबंधों पर असर डालती है जिस पर हम चर्चा कल करेंगे।