Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. राशिनुसार खेले इन रंगो से होली, होगी हर परेशानियां दूर

राशिनुसार खेले इन रंगो से होली, होगी हर परेशानियां दूर

राशि अनुसार रंगों से होली खेलने पर जीवन में सुख-समृद्धि आती है। ज्योतिषाचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार जानिए कि किस राशि के लोग किस रंग से होली खेलेंगे तो उन्हें क्या शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं।

India TV Lifestyle Desk
Published : March 12, 2017 13:51 IST

holi color

holi color

धनु राशि
इस राशि के जातक होली के दिन पीले रंग से होली खेलें, तो बहुत ही शुभ होगा। इसके साथ ही आज आपकी कोई विश भी पूरी होगी। नए रिश्तों में आपकी रूचि बढ़ेगी। आज आपके नए दोस्त बनेंगे। होली खेलकर नहाने के बाद केसरीया रंग के कपड़े पहने तो जीवन में शत्रु कभी भी बाधा नहीं पहुंचा पायेगा। आप केसर से बनी कोई मिठाई या फिर गुंझिया दान करें और अपने परिवार में सबको खिलाएं। आप सबको रगं लगायें चाहे फिर वह आपका मित्र हो या दुश्मन क्योंकि आज आपके दुश्मन आपसे सम्पर्क बढ़ायेंगे और पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे  वर्ष भर जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। इस दिन केसरीया रंग के कपड़े में 9 चुटकी होलिका दहन की राख, 9 कोड़ियां बांधकर अपनी तिजोरी में रखने से धन वैभव की प्राप्ति होगी साथ ही घर परिवार में सामंजस्य बना रहेगा।

मकर राशि
इस राशि के जातक होली के दिन नीला गुलाल से होली खेले तो आपके रूके हुए काम बन सकते है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण जी को तिलक लगाने से आपके व्यापार में विशेष फायदा होगा और जीवनसाथी से भी आपके सम्बन्ध मधुर होगे। होली खेलकर नहाने के बाद भूरे रंग के कपड़े पहने आपकी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छी तरक्की होगी। आज सवा किलो काली मिर्च दान करने से जीवन में समृद्धि होगी। होली का दिन उत्तम है, आज बुजुर्गो का सम्मान, करने से धन प्राप्त होने की सम्भावना भी बन रही है आज भूरे रंग के कपड़े में 5 चुटकी होलिका दहन की राख, 5 सफेद कोड़ियां और पांच साबुत हल्दी बांधकर अपनी तिजोरी में रखने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी साथ ही घर परिवार में आपसी मन मुटाव समाप्त होगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement