धनु राशि
इस राशि के जातक होली के दिन पीले रंग से होली खेलें, तो बहुत ही शुभ होगा। इसके साथ ही आज आपकी कोई विश भी पूरी होगी। नए रिश्तों में आपकी रूचि बढ़ेगी। आज आपके नए दोस्त बनेंगे। होली खेलकर नहाने के बाद केसरीया रंग के कपड़े पहने तो जीवन में शत्रु कभी भी बाधा नहीं पहुंचा पायेगा। आप केसर से बनी कोई मिठाई या फिर गुंझिया दान करें और अपने परिवार में सबको खिलाएं। आप सबको रगं लगायें चाहे फिर वह आपका मित्र हो या दुश्मन क्योंकि आज आपके दुश्मन आपसे सम्पर्क बढ़ायेंगे और पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे वर्ष भर जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। इस दिन केसरीया रंग के कपड़े में 9 चुटकी होलिका दहन की राख, 9 कोड़ियां बांधकर अपनी तिजोरी में रखने से धन वैभव की प्राप्ति होगी साथ ही घर परिवार में सामंजस्य बना रहेगा।
मकर राशि
इस राशि के जातक होली के दिन नीला गुलाल से होली खेले तो आपके रूके हुए काम बन सकते है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण जी को तिलक लगाने से आपके व्यापार में विशेष फायदा होगा और जीवनसाथी से भी आपके सम्बन्ध मधुर होगे। होली खेलकर नहाने के बाद भूरे रंग के कपड़े पहने आपकी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छी तरक्की होगी। आज सवा किलो काली मिर्च दान करने से जीवन में समृद्धि होगी। होली का दिन उत्तम है, आज बुजुर्गो का सम्मान, करने से धन प्राप्त होने की सम्भावना भी बन रही है आज भूरे रंग के कपड़े में 5 चुटकी होलिका दहन की राख, 5 सफेद कोड़ियां और पांच साबुत हल्दी बांधकर अपनी तिजोरी में रखने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी साथ ही घर परिवार में आपसी मन मुटाव समाप्त होगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में