Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. राशिनुसार खेले इन रंगो से होली, होगी हर परेशानियां दूर

राशिनुसार खेले इन रंगो से होली, होगी हर परेशानियां दूर

राशि अनुसार रंगों से होली खेलने पर जीवन में सुख-समृद्धि आती है। ज्योतिषाचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार जानिए कि किस राशि के लोग किस रंग से होली खेलेंगे तो उन्हें क्या शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं।

India TV Lifestyle Desk
Published : March 12, 2017 13:51 IST

holi color

holi color

सिंह राशि
इस राशि के जातक होली खेलने के लिए ऑरेन्ज गुलाल का इस्तेमाल करना आपके लिये बेहद अच्छा रहेगा यह आपके मनोबल को बढ़ाने वाला होगा। बड़ी बहन के हाथ और चरणों पर कलर लगाये होली खेलकर नहाने के बाद लिनिन के ऑरेन्ज कलर के कपड़े पहनने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी भोजन में गरमा-गरम या चटपटी चीज खाएं और दूसरों को भी खिलाएं। क्रीम रंग के कपड़े में 7 चुटकी होलिका दहन की राख, पीली धारी वाली 7 कोड़ियां बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। अवश्य धन लाभ होगा। आज होली की विभूति यानि राख घर पर जरूर लायें पुरूष इस भस्म को अपने मस्तक पर और महिलायें अपने गले में लगायें, इससे आपका एश्वर्य और भी अधिक बढ़ेगा ।

कन्या राशि
इस राशि के जातक होली खेलने के लिए हरा रंग सबसे अच्छा रहेगा इस राशि के लोगों के लिए हरे रंग के साथ ब्राउन रंग का उपयोग करने से आपकी किस्मत के बंद ताले खुल सकते हैं साथ ही यह रंग आपको सकारात्मक ऊर्जा देगा जिससे आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। होली खेलकर नहाने के बाद कॉटन के ग्रीन कलर के कपड़े पहनने से लोगों में आपकी जान-पहचान अच्छी बनेगी जिससे आगे चलकर कारोबार में वृद्धि होगी। होली के दिन पिस्ते से बनी कोई मिठाई दान करने से आपके दाम्पत्य संबंध में साल भर मिठास भरी रहेगी और आपके जीवन की सारी बाधायें दूर हो जायेंगी आज हरे कपड़े में 17 चुटकी होलिका दहन की राख, 5 बेलपत्र बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। कारोबार सम्बंधित सारी समस्याओं का निवारण होगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement