नई दिल्ली: 2 मार्च को पूरा देश होली मनाएगा। होली उमंग और उल्लास का त्योहार है। इस पर्व में लोग जहां एक दूसरे के साथ होली की मस्ती में डूब जाते हैं वहीं अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को होली के शुभकामनाएं भेजें। इस होली कुछ इस तरह शेयर करें अपना मैसेज।
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…
हैप्पी होली 2018
तुम भी झूमे मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में... हैप्पी होली
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली
खा के गुजिया, पी के भंग,
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग...
वो गुलाल की ठंडक,
वो शाम की रोनक,
वो लोगों का गाना,
वो गलियों का चमकना,
वो दिन में मस्ती,
वो रंगों की धूम,
होली आ गई है... होली है...!
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक