9. धनु राशि
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा है। प्राकृतिक चिकित्सा का दामन पकड़कर आप मजबूती से आगे बढ़ेगे। थोड़ा ध्यान अपने लिवर की तरफ देना ठीक रहेगा। सितंबर के बाद यह खतरा भी समाप्त हो जाएगा। हालांकि, 6 अप्रैल से 21 जून तक पेट की तकलीफों का सिलसिला हो सकता है। 14 मई से 14 जून के बीच एक पात्र में जल भरकर दान करने से विशेष लाभ होगा। जो लोग विटामिन वी-12 और विटामिन-डी की कमी से पीड़ित है। वे 6 अप्रैल से 21 जून और 27 अक्टूबर से वर्ष के अंत तक अपने शरीर में विटामिन और मिनरलस का चेकअप कराते रहें। शनि के गोचर के साथ स्नायुतंत्र संबंधी रोगों से भी बचना उचित रहेगा। वर्ष के उत्तरार्द्ध में एक बार फिर प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए आप पुर्नयौवन प्राप्त करने में सफल रहेंगे।