10. मकर राशि
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए नजला, जुकाम, कमर और पीठ दर्द, दांत और स्नायुतंत्र की दृष्टि से महत्तपूर्ण है। आपके शारीरिक स्वास्थ्य के अलावा मानसिक स्वास्थ्य में भी कुछ बदलाव दिखेगा। ईष्र्या की प्रवृत्ति यू - तो मनुष्य की सहज प्रवृत्ति है, लेकिन इस वर्ष आपके स्वाभाव में बड़ी गंभीरता से अपनी जड़े जमाएंगी। आपको अपने इस मानसिक स्वास्थ्य के लिए सतर्क तो रहना ही होगा, संतुलन बनाने के लिए योग ध्यान आदि का सहारा लेना बेहतर रहेगा। फरवरी और मई के महीनों में दांतो की तकलीफ होगी। अगस्त और सितंबर में पीठ में तकलीफ से बचाव के लिए तैयारी रखनी चाहिए। लग्नेश शनि की जनवरी में और 25 अगस्त से 27 अक्टूबर तक शुभगोचर स्वास्थ्य के लिए कल्याणकारी रहेगा। शारीरिक स्वास्थ्य के मुकाबले मानसिंक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। चित्त की अधोगमी वृत्तियां मनुष्य को लंबे समय का नुकसान देने वाली होती है। उनसे आपको बचना चाहिए।