Hartalika teej 2019: देशभर में हरतालिका तीज का त्यौहार 1 सितंबर को मनाया जाना है। विवाहित महिलाएं इन दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। कुवांरी लड़कियों के लिए भी यह व्रत खास माना जाता है। भाद्र माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है। इसे गौरी तृतीया व्रत भी कहते हैं, यह इस वर्ष 1 सितंबर दिन रविवार को मनाई जाएगी।
इस व्रत को कुवारी कन्याए अपने लिए मनचाहें पति पाने और विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य पाने के लिए करती है। यह व्रत बड़ी ही विधि-विधान से किया जाता है।
हरतालिका तीज का पूजन मुहूर्त
सुबह 8:27 से शाम 08:35 तक रहेगा।
हरतालिका तीज व्रत कथा
ऐसे करें हरतालिका तीज पर पूजा
तीज के इस व्रत को महिलाएं बिना कुछ खाएं-पीएं रहती है। इस व्रत में पूजन रात भर किया जाता है। इस पूजन में बालू के भगवान शंकर व माता पार्वती का मूर्ति बनाकर किया जाता है और एक चौकी पर शुद्ध मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, रिद्धि-सिद्धि सहित गणेश, पार्वती एवं उनकी सहेली की प्रतिमा बनाई जाती है।
ध्यान रहें कि प्रतिमा बनातें समय भगवान का स्मरण करते रहे और पूजा करते रहे। पूजन-पाठ के बाद महिलाएं रात भर भजन-कीर्तन करती है और हर प्रहर को इनकी पूजा करते हुए बिल्व-पत्र, आम के पत्ते, चंपक के पत्ते एवं केवड़ा अर्पण करने चाहिए और आरती करनी चाहिए। साथ में इन मंत्रों बोलना चाहिए।
Also Read:
Ganesh Chaturthi 2019: 2 सितंबर को मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा