Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Happy Vishwakarma Puja: पहले इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा की जंयती पर ऐसे भेजें दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं

Happy Vishwakarma Puja: पहले इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा की जंयती पर ऐसे भेजें दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं

हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का विशेष महत्व है। 17 सितंबर को अपने दोस्तों और करीबियों को मैसेज, कोट्स और तस्वीरें भेजकर दें शुभकामनाएं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : September 16, 2019 20:04 IST
happy vishwakarma puja
happy vishwakarma puja

Vishwakarma Puja 2019 Wishes, Image, Wallpaper, Message, Quotes: सूर्य संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। इसी कारण हर साल इस दिन विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। इस साल 17 सिंतबर को विश्वकर्मा पूजा है। भगवान विश्वकर्मा को पहला इंजीनियर माना जाता है। जिन्होंने स्वर्ग लोग, हस्तिनापुर, रावण की लंका आदि का निर्माण किया था। इसके साथ ही इन्होंने दुनिया का सजृन भी किया है। इस दिन विश्वकर्मा देवता के साथ-साथ शस्त्र आभूषण, औजार, दुकान और ऐसी चीजों की पूजा की जाती है जिससे आपको धन की प्राप्ति होती है। इस दिन आप अपने करीबियों और दोस्तों तो विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं इस अंदाज में दें।  

अद्भुत सकल सृष्टी कर्ता

सत्य ज्ञान सृष्टी जग हित धर्ता
अतुल तेज तुम्हारो जगमाही
कोई विश्वमही जानत नाही
 विश्कर्मा पूजा की शुभकामनाएं।

Vishwakarma Puja 2019: 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और मंत्र

Happy Vishwakarma Puja

Happy Vishwakarma Puja

विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा;
हो प्रसन्न हम बालक तेरा;
तू सदा इष्टदेव हमारा;
सदा वशो प्रभु मन में हमारा।
विश्वकर्मा पूजा की शुभ कामनाएं!

Navratri 2019: जानें कब से शुरू हो रहे है नवरात्र, इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

Happy Vishwakarma Puja

Happy Vishwakarma Puja

ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं;
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं;
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।
विश्वकर्मा पूजा की शुभ कामनाएं!

Happy Vishwakarma Puja

Happy Vishwakarma Puja

जय जय श्री विश्वकर्मा प्रभु सकल सृष्टि के करता, रक्षक, श्रुतिधर्म।
विश्वकर्मा पूजा की शुभ कामनाएं!

जय जय श्री भुवन विश्वकर्मा;
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा;
श्रीव अरु विश्वकर्मा माही;
विज्ञानी कहे अंतर नाही।
हैप्पी विश्वकर्मा डे!

Happy Vishwakarma Puja

Happy Vishwakarma Puja

आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं;
ये पूजा आपके परिवार में खुशहाली लाये।
हैप्पी विश्वकर्मा डे!

Happy Vishwakarma Puja

Happy Vishwakarma Puja

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement