Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Happy Sawan 2021: भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शुभकामनाएं

Happy Sawan 2021: भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शुभकामनाएं

सावन महीने की शुरूआत और सावन के सोमवार को भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेजस और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : Jul 25, 2021 02:46 pm IST, Updated : Jul 25, 2021 02:46 pm IST
Happy Sawan 2021: भगवान शिव के इन...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Happy Sawan 2021: भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शुभकामनाएं

सावन का महीना शिवभक्तों के लिए बहुत ही खास होता है। भोले के भक्त इस पूरे माह विधि-विधान से पूजा अर्चना,  जलाभिषेक करके उनका आर्शीवाद प्राप्त करते हैं। मान्यता है सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर अपने भक्तों के बीच वास करते हैं। इसलिए सावन के महीने में जो भी भक्त सच्ची निष्ठा, श्रद्धा और भक्तिभाव से महादेव की उपासना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।  यही वजह है कि तमाम शिवभक्त सावन के हर सोमवार को भगवान शंकर की विशेष पूजन करते हैं। 

भगवान शिव का यह सावन महीना पवित्र माना जाता है। सावन महीने की शुरूआत और सावन के सोमवार को भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेजस और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दें।

Sawan 2021: सावन का पहला सोमवार, व्रत से पहले जान लें पूरी पूजा सामग्री

Happy Sawan 2021: भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शु

Image Source : INDIA TV
Happy Sawan 2021: भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शुभकामनाएं

नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता

इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ
हर हर महादेव शिव शम्भु

Happy Sawan 2021: भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शु

Image Source : INDIA TV
Happy Sawan 2021: भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शुभकामनाएं

 हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ऊं नमः शिवाय

Sawan 2021:  25 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना, जानिए सोमवार के व्रत की सभी तिथियां

Happy Sawan 2021: भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शु

Image Source : INDIA TV
Happy Sawan 2021: भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शुभकामनाएं

राम भी उसका रावण उसका
जीवन उसका मरण भी उसका..
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है..

Happy Sawan 2021: भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शु

Image Source : INDIA TV
Happy Sawan 2021: भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शुभकामनाएं

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
सावन की शुभकामनाएं

Happy Sawan 2021: भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शु

Image Source : INDIA TV
Happy Sawan 2021: भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शुभकामनाएं

शंकर की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है,
शिव के द्वार आता है जो भी,
सबको फल जरूर मिलता है।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Religion से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement