सावन का महीना शिवभक्तों के लिए बहुत ही खास होता है। भोले के भक्त इस पूरे माह विधि-विधान से पूजा अर्चना, जलाभिषेक करके उनका आर्शीवाद प्राप्त करते हैं। मान्यता है सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर अपने भक्तों के बीच वास करते हैं। इसलिए सावन के महीने में जो भी भक्त सच्ची निष्ठा, श्रद्धा और भक्तिभाव से महादेव की उपासना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यही वजह है कि तमाम शिवभक्त सावन के हर सोमवार को भगवान शंकर की विशेष पूजन करते हैं।
भगवान शिव का यह सावन महीना पवित्र माना जाता है। सावन महीने की शुरूआत और सावन के सोमवार को भगवान शिव के इन भक्तिमय मैसेजस और तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दें।
Sawan 2021: सावन का पहला सोमवार, व्रत से पहले जान लें पूरी पूजा सामग्री
नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ
हर हर महादेव शिव शम्भु
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ऊं नमः शिवाय
Sawan 2021: 25 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना, जानिए सोमवार के व्रत की सभी तिथियां
राम भी उसका रावण उसका
जीवन उसका मरण भी उसका..
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है..
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
सावन की शुभकामनाएं
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है,
शिव के द्वार आता है जो भी,
सबको फल जरूर मिलता है।