Ramzan Mubarak, Happy Ramadan Wishes, WhatsApp Messages, Facebook Status, SMS, Quotes: इस्लाम धर्म का पवित्र माह रमजान 17 मई से शपुरु हो गया है। यह महिना मुस्लिम लोगों को अल्लाह के और करीब लाता है। जिसे इस्लामी कैलेंडर के अनुसार हिजरी कहा जाता है। रमजान में रोजे रखने की परंपरा है। इसके साथ ही मुस्लिम भाई ताक्या प्राप्त करते है। ताक्या उसे कहा जाता है जिसमें मुस्लिम लोग एस काम नहीं करते है। जो कि अल्लाह को नापसंद है।
Ramadan 2018: नजर आया चांद, गुरुवार को पड़ेगा इस पाक़ माह का पहला रोज़ा
रमजान के आखिरी रोज के बाद ईद-उल-फितर मनाया जाता है। इस पाक माह में अपने दोस्तों, करीबी को भेजें रमजान की खास मुबारकबाद इन व्हाट्सअप, मैजेस, तस्वीरों के माध्यम से..
रमजान की आमद है,
रहमतें बरसाने वाला महीना है,
आओ आज सब खताओं की माफ़ी मांग लें,
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में।
रमजान मुबारक!
आसमान पे नया चांद आया,
सारा आलम खुशी से जगमगाया,
हो रही है इफ्तार की तैयारी,
सज रही है दुआओं की सवारी,
मुबारक हो आपको प्यारा रमजान।
रमजान मुबारक!
रमजान आया है, रमजान आया है
रहमतों का बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है
खुशिया नसीब हो जन्नत करीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो।