नवरात्रि 2017: शारदीय नवरात्रि का त्योहार गुरुवार 21 सितंबर से शुरू हो रहा है। नौ दिनों तक चलनेवाली नवरात्रि पूजा में हम दुर्गा के नौ रूपों की उपासना विधि-विधान से करते हैं। पहले दिन मां दुर्गा के पहले रूप शैलपुत्री की पूजा करते हैं, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौते दिन कुष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों को शुभकामना भेजते होंगे। हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास मैसेज जिसे आप शुभकामना संदेश के रूप में अपने मित्रों को भेज सकते हैं।
Happy Navratri 2017: इन ग्रिटिंग्स, Images से प्रियजनों को भेजें नवरात्रि के शुभकामना संदेश
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं...
2.
मां शक्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
हर घर में सुख शान्ति का वास हो
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी....
3.
पग-पग में आपके फूल खिलें
खुशी आप सबको इतनी मिले
अभी ना हो दुखों का सामना
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
4.
शेर पर सवार होकर
खुशियों का वरदान लेकर
हर घऱ में विराजी अंबे मां
हम सबकी जगदंबे मां
शुभ नवरात्रि
5
चांद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार
सदा खुश रहें आप और आपका परिवार
हैप्पी नवरात्रि...