Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Happy Makar Sankranti 2019: इन और खूबसूरत Message और तस्वीरों से अपनों को भेजें मकर संक्रांति की Wish

Happy Makar Sankranti 2019: इन और खूबसूरत Message और तस्वीरों से अपनों को भेजें मकर संक्रांति की Wish

Happy Makar Sankranti 2019: अगर आप अपने परिजनों, दोस्तों और खास लोगों को मकर संक्रांति पर Wish भेजना चाहते हैं तो ये ट्रेडिंग और खूबसूरत वॉलपेपर्स और ग्रीटिंग्‍स बड़े काम आ सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 13, 2019 13:07 IST
Makar Sankranti 2019
Image Source : INSIA TV Makar Sankranti 2019

Happy Makar Sankranti 2019: मकर संक्रांति हिंदुओं के महत्वपूर्ण पर्वों में एक माना जाता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है। वर्तमान शताब्दी में यह त्योहार जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है, इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है। इस बार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। ऐसे में आप अपने दोस्तों और करीबियों को अगर मकर संक्रांति की शुभकमानाएं न भेजे ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। इसलिए हम आपके लिए लेकर मकर संक्रांति के मैजेस, तस्वीर। जिन्हें भेजकर आप आपस में बांटे खुशियां।  

तन में मस्ती,

मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब एक-संग,
और उड़ाये पतंग !
हैप्पी मकर संक्रांति !

Makar Sankranti 2019

Makar Sankranti 2019

 
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से,
भरी रहे, संक्रांति पर,
हमारी यही शुभकामना!

 Makar Sankranti 2019

Makar Sankranti 2019

तिल हम है, और गुल आप,
मिठाई हम है और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार
से हो रही आज शुरुवात,
आप को हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांति!

सूर्य का त्यौहार
लाएगा आपके जीवन में
ज्ञान और खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार

Happy Makar sankranti 2019

Makar Sankranti 2019 message wishes

Makar Sankranti 2019

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आपको और परिवार को हैप्पी मकर संक्रांति।।

Makar sankranti 2019: मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

Makar sankranti 2019: मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी को, जानें सही तिथि एंव शुभ मुहूर्त

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement