Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. लोहड़ी की बधाई: दोस्तों और रिश्तेदारों को लोहड़ी के ये मैसेज भेजकर करें विश

लोहड़ी की बधाई: दोस्तों और रिश्तेदारों को लोहड़ी के ये मैसेज भेजकर करें विश

देशभर में आज धूम-धाम से लोहड़ी का त्यौहार मनाया जा रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 13, 2020 11:24 IST
Happy Lohri 2020
Happy Lohri 2020

Happy Lohri 2020: लोहड़ी का त्यौहार नाचने-गाने और खुशियां मनाने का है। ये पर्व पंजाब में धूम-धाम से मनाया जाता है। इसके अलावा हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में भी लोहड़ी की धूम रहती है। इस त्यौहार को नई फसलों से जोड़कर देखा जाता है। आपने देखा होगा कि लोहड़ी में आग के चारों तरफ चक्कर लगाने के साथ उसमें तिल-मूंगफली इत्यादि डालते हैं। दरअसल अन्न देवता को रवी की फसल का भोग लगाया जाता है, जिससे हमारी फसल अच्छी हो। 

लोहड़ी पर अपने परिवारजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों को इन शुभकामना वाले मैसेज के साथ विश कर सकते हैं।

मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,

मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार

गन्ने दे रस तों चीनी दी बोरी,
फेर बनी उसतों मीठी-मीठी रेवड़ी,
रल मिल सारे खाइये तिल दे नाल,
ते मनाइये अस्सी खुशियां भरी लोहड़ी

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा संदेश,
आपको हैप्पी लोहड़ी विश करने आया हूँ।

फिर आ गई भांगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनौन दी करो तियारी,
आग दे कोल सारे आओ,
सुंदरिए मुंदरिए जोर नाल गाओ।
 
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में हर दिन आए शुख-शांति।
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं।

इससे पहले कि लोहड़ी की शाम हो जाए,
मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाए,
और सभी मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं।

पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन-मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल-फ्राई,
तुहानू लोहड़ी दी लख-लख बधाई।

Latest Lifestyle News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement