नई दिल्ली: आज हरतालिका तीज बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन शुव और गौरी की पूजा की जाती है। इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। इस खास त्योहार को मनाने के लिए आप सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
आपको बता दें हरतालिका तीज का व्रत काफी समय पहले से किया जाता रहा है। इस व्रत का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि मां पार्वती ने भगवान शिव के लिए 16 श्रृंगार धारण कर निर्जला व्रत किया था तभी से इस व्रत को करने की प्रथा चली आ रही है। इस दिन महिलाएं सारा दिन कुछ नहीं खाती पीती और शाम को भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा कर अपना व्रत खोलती हैं। आप अपनों को कुछ इस तरह दें मैसेज, व्हाइट्सअप मैसेज के जरिए शुभकामनाएं। (Hartalika Teej 2018: हरतालिका तीज आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि )
तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार;
फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार;
दिल से आप सब को मुबारक़ हो प्यारा ये तीज का त्यौहार
तीज मुबारक़!
बारिश की बूंदे इस सावन में
फालाय चारों और हरियाली
येवहरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के सभी की परेशानी
हरतालिका तीज की बधाई
मिलकर झूला झूले आओ
एक दूजे के सहयोग से
आसमान को छूले आओ।
गुझिया खाओ, घेवर खाओ
ऐसे तीज का त्योहार मनाओ।