नई दिल्ली: हैप्पी धनतेरस 2018: फैमिली, दोस्तों को Photos, SMS, Facebook & WhatsApp Messages के माध्यम शुभकामनाएं दें। धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहते हैं जो हर साल दिवाली के दो दिन पहले मनाई जाती है। धन मतलब जायदाद और तेरस का मतलब होता है चंद्र अपना 13 दिन की साइकिल पूरा करती है। हिंदू धर्म के मुताबिक धनतेरस के दिन भगवान कुबेर की पूजा की जाती है। भगवान कुबेर यक्षों के राजा कुबेर धन के स्वामी हैं और उत्तर दिशा के दिकपाल हैं। संसार के रक्षक लोकपाल भी हैं। वह रावण, कुंभकर्ण और विभीषण के सौतेले भाई हैं, लेकिन ब्राह्मण गुणों के कारण कुबेर देवता बनाए गए। धन के देवता कुबेर को भगवान शिव का द्वारपाल भी बताया जाता है। इस साल धनतेरस आज यानि 5 नवंबर बनाई जाएगी। इस दिन सोने, चांदी जैसी ऑर्नामेंट खरीदी जाती है। और फिर इसे भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के सामने रखकर पूजा की जाती है।
इस खास दिन को और भी खास बना सकते हैं इसके लिए आप अपने दोस्तों, फैमिली, रिलेटिव को मैसेज, फैसबुक मैसेज के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
सोने का रथ, चांदनी की पालकी
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी हैं आई,देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई…
Happy Dhanteras 2018
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे मिलने को तरसे
भगवान आपको दे इतने पैसे
कि आप चिल्लर पाने को तरसें...
Happy Dhanteras 2018
धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका
जो हैं जीवन की उद्धारक
Happy Dhanteras 2018
Dhanteras 2018: धनतेरस पर हनुमान जयंती का शुभ संयोग, राशिनुसार ये उपाय करके करें बजरंगबली को प्रसन्न
Dhanteras 2018: धनतेरस की रात राशिनुसार ऐसे जलाएं दीपक, मिलेगी हर भय से मुक्ति
Dhanteras 2018: इस मुहूर्त पर करें सोना या अन्य मूल्यवान चीजों की खरीददारी, मिलेगा शुभ फल
Happy Diwali: इस साल ऐसे मनाएं इको-फ्रेंडली दिवाली, फॉलो करें ये टिप्स
क्यों मनाया जाता है धनतेरस का त्यौहार, क्यों खरीदते हैं इस दिन सोना?