Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. बैसाखी 2020: दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को ये मैसेज भेजकर दें पर्व की बधाई

बैसाखी 2020: दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को ये मैसेज भेजकर दें पर्व की बधाई

इस दिन मेष संक्रांति होती है। सोलर नववर्ष का प्रारंभ होता है। इसी दिन अंतिम गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। साथ ही पंजाब में रबी की फसलकर पककर तैयार हो जाती है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: April 13, 2020 6:08 IST
Happy baisakhi 2020 - India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @SIKHSOFDFW बैसाखी का पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है

बैसाखी का पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार हरियाणा और पंजाब सहित कई जगहों पर ये त्योहार 13 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इसे सिर्फ सिखों के नए पर्व के रूप में ही नहीं, बल्कि अन्य कई कारणों से सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन मेष संक्रांति होती है। सोलर नववर्ष का प्रारंभ होता है। इसी दिन अंतिम गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्‍थापना की थी। साथ ही पंजाब में रबी की फसलकर पककर तैयार हो जाती है। इसलिए बैसाखी को कृषि पर्व के रूप में भी मनाया जाता है।

 बैसाखी को कई नामों से जाना जाता है। इसे असम में बिहू कहते हैं, जबकि बंगाल में पोइला बैसाख कहा जाता है। इस खास पर्व में अपने करीबियों और दोस्तों को इन खूबसूरत मैसेज के जरिए बैसाखी की बधाई दे सकते हैं।

नच ले, गा ले हमारे साथ,

आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह,
बैसाखी मुबारक हो!!

Happy Baisakhi 2020

हैप्पी बैसाखी 2020

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
हैप्पी बैसाखी

Happy Baisakhi 2020

हैप्पी बैसाखी 2020

सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन.
बैसाखी की शुभकामनाएं

Happy Baisakhi 2020

हैप्पी बैसाखी 2020

खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख हैं अंगा,
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई

Happy Baisakhi 2020

हैप्पी बैसाखी 2020

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ,
मिलकर सब बंधु भाई,
बैसाखी की शुभकामनाएं

Happy Baisakhi 2020

हैप्पी बैसाखी 2020

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement