Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. बैसाखी पर ऐसे अपने करीबियों और दोस्तों को कहें Happy Baisakhi

बैसाखी पर ऐसे अपने करीबियों और दोस्तों को कहें Happy Baisakhi

Happy baisakhi 2019: इस खास पर्व में अपने करीबियों और दोस्तों को इस खूबसूरत मैसेज के द्वारा दें बैसाखी की बधाई।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : April 13, 2019 15:05 IST
Happy Baisakhi
Image Source : INDIA TV Happy Baisakhi

Happy Baisakhi: 14 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा के साथ पूरे देश में वैसाखी का त्योहार मना जा रहा है। यह सिखों का पवित्र त्योहार माना जाता है। इसे नए साल के तौर पर नहीं बल्कि इस दिन उनके अंतिम गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) ने खालसा पंथ की स्‍थापना भी की थी। इस दिन हर एक गुरु द्वारा में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा पंजाब में इस दिन रबी की फसल पकने का दिन माना जाता है। इस खास पर्व में अपने करीबियों और दोस्तों को इस खूबसूरत मैसेज के द्वारा दें बैसाखी की बधाई। (Baisakhi 2019: पंजाबियों के लिए बहुत ही खास है ये त्योहार, जानें आखिर क्यों मनाई जाती है बैसाखी)

Happy Baisakhi

Happy Baisakhi

नच ले, गा ले हमारे साथ,

आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह,
बैसाखी मुबारक हो!!

Happy baisakhi 2019

Happy baisakhi 2019

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi

खुशिया हो OverFlow,
मस्ती कभी न हो Low,
अपना सुरूर छाया रहे,
दिल में भरा प्‍यार रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए Baisakhi का त्योहार..!

Happy baisakhi 2019

Happy baisakhi 2019

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ,
मिलकर सब बंधु भाई.
बैसाखी की शुभकामनाएं

Happy baisakhi 2019

Happy baisakhi 2019

ना ले, गा ले हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर-पूरे खा
और ना कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी की शुभकामनाएं

Happy Baisakhi

Happy Baisakhi

सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन.
बैसाखी की शुभकामनाएं.
खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख हैं अंगा,
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई

14 अप्रैल को सूर्य कर रहा है मेष राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement