Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. उज्जैन में है हनुमान जी की सिर के बल खड़ी मूर्ति, जहां जाने मात्र से होती है सभी कष्ट दूर

उज्जैन में है हनुमान जी की सिर के बल खड़ी मूर्ति, जहां जाने मात्र से होती है सभी कष्ट दूर

नई दिल्ली: वैसे तो आपने हर जगह खड़े या फिर बैठे हुए हुए मूर्ति देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी मूर्ति देखी है जिसमें भगवान सिर के बल खड़े हुए है। आपको यह बात

India TV Lifestyle Desk
Published : December 07, 2015 20:14 IST
hanuman temple
hanuman temple

तब अहिरावण ने एक चाल चली। उसने रूप बदल कर अपने को राम की सेना में शामिल कर लिया और जब रात्रि समय सभी लोग सो रहे थे,तब अहिरावण ने अपनी जादुई शक्ति से श्री राम एवं लक्ष्मण जी को मूर्छित कर उनका अपहरण कर लिया।

वह उन्हें अपने साथ पाताल लोक में ले जाता है। जब वानर सेना को इस बात का पता चलता है तो चारों ओर हडकंप मच जाता है। सभी इस बात से विचलित हो जाते हैं। इस पर हनुमान जी भगवान राम व लक्ष्मण जी की खोज में पाताल लोक पहुंच जाते हैं और वहां पर अहिरावण से युद्ध करके उसका वध कर देते हैं तथा श्री राम और लक्ष्मण जी के प्राणों की रक्षा करते हैं।

उन्हें पाताल से निकाल कर सुरक्षित बाहर ले आते हैं। मान्यता है की यही वह स्थान था जहां से हनुमान जी पाताल लोक की और गए थे। उस समय हनुमान जी के पांव आकाश की ओर तथा सिर धरती की ओर था जिस कारण उनके उल्टे रूप की पूजा की जाती है।

इस मंदिर में एक मान्यता यह भी है कि पांच या तीन मंगलवार को इस मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना सच्चें मन से करने के साथ नारियल चढ़ाता है। उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इसलिए इस मंदिर में बहुत दूर से लोग दर्शन मात्र के लिए आते है।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement