Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Hanuman Jayanti 2020: हनुमान जयंती के दिन करें इन खास 5 मंत्रों का जाप, बनेंगे हर बिगड़े काम

Hanuman Jayanti 2020: हनुमान जयंती के दिन करें इन खास 5 मंत्रों का जाप, बनेंगे हर बिगड़े काम

कार्तिक मास की चतुर्दशी को हनुमान जंयती मनाई जाती हैं। चतुर्दशी तिथि 13 नवंबर शाम 8 बजे से शुरु हो जाएगी जोकि 14 नवंबर दोपहर 2 बजकर 18 मिनट तक रहेगी।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: November 13, 2020 11:06 IST
Hanuman Jayanti 2020: हनुमान जयंती के दिन करें इन खास 5 मंत्रों का जाप, बनेंगे हर बिगड़े काम- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/TRUEBAJRANGI Hanuman Jayanti 2020: हनुमान जयंती के दिन करें इन खास 5 मंत्रों का जाप, बनेंगे हर बिगड़े काम

कार्तिक मास की चतुर्दशी को हनुमान जंयती मनाई जाती हैं। चतुर्दशी तिथि  13 नवंबर शाम 8 बजे से शुरु हो जाएगी जोकि 14 नवंबर दोपहर 2 बजकर 18 मिनट तक रहेगी।  इस कारण 14 नवंबर को हनुमान जयंती ता पर्व मनाया जाएगा। इस दिन  शनि कष्ट निवारण के साथ मंगलदोष से छुटकारा पाने के उपाय किए जा सकते हैं। 

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार हनुमान जी की जन्मतिथि को लेकर कुछ मतभेद हैं। कुछ लोग हनुमान जयंती कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाते हैं, जबकि कुछ का मानना है कि हनुमान जी का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था। ग्रन्थों में इन दोनों का ही उल्लेख मिलता है। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को जन्मदिवस के रूप में, जबकि कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को विजय अभिनन्दन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इन दोनों ही तिथियों पर हनुमान जी की उपासना का विधान है।

Diwali 2020: दिवाली के दिन घर लाएं मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर, हमेशा रहेगी मां की कृपा

हनुमान जयंती के दिन मंत्र महार्णव में दिये गये श्री हनुमान के 5 विशेष मंत्रों के बारे आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए।  इन मंत्रों का जाप करके सभी राशि वाले लोग लाभ उठा सकते हैं, ये किसी व्यक्ति विशेष के लिये नहीं है |

Dhanteras 2020: धनतेरस के दिन राशिनुसार करें इन चीजों की खरीददारी, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

पहला मंत्र 

अगर आप किसी मुकदमे में उलझे हुए हैं, या आप ऑफिस में बैक बाइटिंग से परेशान हैं, रिश्तेदारों से परेशान हैं, अपने पड़ोसियों से परेशान हैं या अन्य किसी दुश्मन से परेशान हैं, तो मुकदमे में जीत हासिल करने के लिये, ऑफिस में बैक बाइटिंग से बचने के लिये और अपने दुश्मनों से छुटकारा पाने के लिये आज के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए | मंत्र इस प्रकार है-

ॐ नमो भगवते पंचवदनाय पूर्वकपिमुखाय ठं ठं ठं ठं ठं सकल शत्रु संहारकाय स्वाहा ||

Diwali 2020: दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की इस तरह पूजा करने से बरसेगी कृपा, जानें विधिवत तरीका और सामग्री लिस्ट

दूसरा मंत्र
अगर आपको जीवन में किसी प्रकार की परेशानी है या आप किसी बात को लेकर बहुत चिंतित है, तो उस चिंता से छुटकारा पाने के लिये या अपनी परेशानी को दूर करने के लिये आज के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए | मंत्र इस प्रकार है-  

ॐ नमो भगवते पंचवदनाय दक्षिणमुखाय करालवदनाय नरसिंहाय ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रें ह्रौं ह्रः सकल भूत प्रमथनाय स्वाहा ||

तीसरा मंत्र
अगर आपको लगता है कि आपके आस-पास निगेटिविटी बहुत अधिक हो गई है, तो उस निगेटिविटी को अपने पास से दूर करने के लिये आज के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए | मंत्र है-

ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडाननाय मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।

Narak Chaturdashi 2020: जानें कब है नरक चतुर्दशी, इस दिन क्यों जलाते हैं यम के नाम का दीया

चौथा मंत्र
अगर आप अपनी आजीविका में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, खूब धन-दौलत कमाना चाहते हैं, अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो आज के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए | मंत्र है-

ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय उत्तरमुखाय आदिवाराहाय लं लं लं लं लं सकल संपत्कराय स्वाहा।।
 
पांचवा मंत्र

अगर आप जीवन में खूब तरक्की पाना चाहते हैं, सफलता की ऊंचाईयों को छूना चाहते हैं तो आज के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए | मंत्र इस प्रकार है-

ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय ऊर्ध्वमुखाय हयग्रीवाय रूं रूं रूं रूं रूं रुद्रमूर्तये सकलजन वशकराय स्वाहा।।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement