Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Guru Purnima 2021: गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु को ऐसे चढ़ाएं तुलसी की पत्ती, कारोबार में होगी वृद्धि

Guru Purnima 2021: गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु को ऐसे चढ़ाएं तुलसी की पत्ती, कारोबार में होगी वृद्धि

कहते हैं कि पूर्णिमा के दिन श्रीहरि विष्णु जी स्वयं गंगाजल में निवास करते हैं। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए पूर्णिमा के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: July 23, 2021 7:20 IST
Guru Purnima 2021: गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु को ऐसे चढ़ाएं तुलसी की पत्ती, कारोबार में होगी - India TV Hindi
Image Source : INSTA/APNA_VILLA_47/THAKUR_SHAI_ Guru Purnima 2021: गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु को ऐसे चढ़ाएं तुलसी की पत्ती, कारोबार में होगी वृद्धि

आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी और दिन शुक्रवार है। चतुर्दशी तिथि आज सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। उसके बाद पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएग। जब पूर्णिमा दो दिनों की होती है, तो पहले दिन पूर्णिमा का व्रत किया जाता है और दूसरे दिन स्नान-दान करके पुण्य प्राप्त किया जाता है। साथ ही आज चंद्रोदय का समय है शाम 7 बजकर 10 मिनट तक है।

 पूर्णिमा तिथि पर सूर्योदय के समय स्नान-दान का भी महत्त्व बताया गया है और पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय कल होगा, इसलिए स्नान-दान की पूर्णिमा कल मनायी जाएगी | कहते हैं कि पूर्णिमा के दिन श्रीहरि विष्णु जी स्वयं गंगाजल में निवास करते हैं। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए पूर्णिमा के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ। 

  • अगर आप अपने दाम्पत्य संबंधों की मजबूती को बरकरार रखना चाहते है, तो आज आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी साफ पानी के स्त्रोत, किसी नदी, तालाब या पोखर के पास जाएं और वहां जाकर, उस स्त्रोत के जल को दोनों हाथों में लेकर, वरूण देव का ध्यान करते हुए और अपने रिश्ते की मजबूती के लिये भगवान से प्रार्थना करते हुए, जल को धीरे-धीरे करके वापस उसी पानी के स्त्रोत में डाल दें । लेकिन अगर आपका जीवनसाथी किसी काम में व्यस्त है या आपसे कहीं दूर है, तो आप स्वयं ही साफ पानी के किसी स्त्रोत के पास जाकर अपने और अपने जीवनसाथी के निमित्त यह उपाय कर लें।

Guru Purnima 2021: आज गुरु पूर्णिमा, जानिए शुभ मुहूर्त, विशेष संयोग और पूजा विधि

  • अगर आप अपने कारोबार में वृद्धि सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आज सुबह स्नान आदि के बाद 11 तुलसी के पत्ते लीजिये। अब उन तुलसी के पत्तों को अच्छे से धोकर, साफ कपड़े से पोंछ लीजिये। इसके बाद एक कटोरी में थोड़ी-सी हल्दी लेकर पानी की सहायता से उसका घोल बना लीजिये। अब उन तुलसी के पत्तों पर हल्दी से ‘श्री’ लिखकर भगवान को अर्पित कीजिये। साथ ही भगवान से अपने कारोबार में वृद्धि के लिये प्रार्थना कीजिये।
  • अगर आप अपने परिवार की धन-सम्पदा में बढ़ोतरी करना चाहते है, तो आज स्नान आदि के बाद भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक धूप-दीप आदि से पूजा करें, पूजा के दौरान विष्णु जी के मंत्र | मंत्र है-‘ऊँ नारायणाय विद्महे | वासुदेवाय धीमहि | तन्नो विष्णु प्रचोदयात् |का जप करें और शाम के समय चंद्रदेव को अर्घ्य दें |
  • अगर आपका कोई ऐसा काम है, जिसे आप जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं तो उसे पूरा करने के लिये आज आपको स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर लक्ष्मी-नारायण के मंदिर में जाना चाहिए और भगवान को कटे हुए गोले के टुकड़े और मिश्री का प्रसाद अर्पित करना चाहिए। साथ ही अपने काम के जल्द से जल्द पूरा होने की प्रार्थना करनी चाहिए।

Vastu Tips: इस दिशा की ओर सिर करके ना सोएं, मानसिक तनाव का करना पड़ सकता है सामना

  • अगर बिजनेस को लेकर आपका पार्टनर आपकी कोई बात नहीं मान रहा है, सिर्फ अपने डिसीजन आप पर थोप रहा है तो ऐसी सिचुऐशन को ठीक करने के लिये आज आपको नारायण के मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-
  • ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय।‘
  • अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि बनाये रखना चाहते हैं तो आज आपको स्नान आदि के बाद थोड़ी-सी रोली लेनी चाहिए और उसमें दो-चार बूंद घी डालना चाहिए। अब घी और रोली को अच्छे से मिला लीजिये। इसके बाद इस रोली से अपने घर के मन्दिर के बायीं और दायीं दोनों तरफ स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement