Guru Purima 2019: आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जात है। गुरु का हमारे जीवन में महत्व सर्वोपरि है। इंसान के लिए गुरु किसी भगवान से कम नहीं होता है। क्योंकि वहीं एक ऐसा इंसान होता है जो कि आपके एक सही राह दिखाता है। जिसका अनुसरण करके आप एक सक्षण इंसान बनते है। इसलिए गुरु का स्थान सर्वेोपरि माना जाता है। इस बार गुरु पूर्णिमा 16 जुलाई, मंगलवार को पड़ रही है। इस जिन गुरू के प्रति आदर और सम्मान के साथ ही उन्हें ये मैसेज भेजे। जिससे कि वह खुश हो जाए।
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
ये भी पढ़ें- Guru Purima 2019: इस कारण मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा, इन्हें माना जाता है ब्रह्मांड का पहला गुरु
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
आपसे से सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
ये भी पढ़ें- Chandra grahan 2019: साल 2019 का आखिरी चंद्र ग्रहण है बेहद खास, जानें भारत में किस समय दिखेगा ग्रहण
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।