अपनी शिक्षा के तेज से, तुम्हें आभा मंडित कर दिया।
अपने ज्ञान के वेग से, तुम्हारे उपवन को पुष्पित कर दिया।
संस्कृत का गुरु शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है 'गु' और 'रु', जिसमें 'गु' शब्द का अर्थ अन्धकार से है तथा 'रु' शब्द का अर्थ है अंधकार मिटाने वाला। अथार्त गुरु हमारे जीवन में सभी अंधकारों को मिटाकर उजाले की ओर आगे बढ़ाता है। गुरु पूर्णिमा वर्षा ऋतु के आरम्भ में आती है। इस दिन से चार महीने तक साधु-सन्त एक ही स्थान पर रहकर यज्ञ करते है तथा ज्ञान की गंगा बहाते हैं।
आइए जानें कब से कब तक है गुरु पूर्णिमा : गुरु पूर्णिमा इस महिने की 09 तारीख को मनाया जाने वाला है। यह 08 जुलाई को शाम 07:31 पर शुरू होगा तथा 09 जुलाई को 09:36 पर समाप्त हो जाएगा।
जिसने बनाया तुम्हें ईश्वर, गुरु का करो सदा आदर।
जिसमें स्वयं है परमेश्वर, उस गुरु को मेरा प्रणाम सादर।