- अगर आपको भी अपने साथी से कोई परेशानी हो तो आप भी इस गुप्त नवरात्रि में इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप कर आप अपने दापत्यं जीवन में खुशियां ला सकते है। साथ ही सुबह और शाम अपने घर में शंख बजाएं।
सब नर करहिं परस्पर प्रीति, चलहिं स्वधर्म निरत
- अगर आपके घर में शांति नहीं रहती हमेशा गृह-क्लेश रहता है तो गुप्त नवरात्रि के अंतिम दिन स्फटिक की माला द्वारा माता सीता और भगवान राम का ध्यान करते हुए 324 बार इस मंत्र का जाप करें। साथ ही साथ ग्यारह बार हवन कुंड में घी की आहुति दें और भगवान को खीर का भोग लगाएं।
जब ते राम ब्याहि घर आए, नित नव मंगल मोद बधाए।।
- अगर आपको या आपके घर में कोई बीमारी है, लेकिन दवाओं का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है तो यह गुप्त नवरात्रि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इस दिनों में रोज शिवलिंग में जल चढाए। इससे आपको लाभ मिलेगा। जिससे भगवान शिव की आपके ऊपर कृपा बनी रहेगी।