इस दिन करें ये काम
- इस दिन आपको अपने घर को ध्वज, पताका, वंदनवार आदि से सजाना चाहिए। साथ ही आपको नए कपड़े पहनने चाहिए।
- अगर आप चाहते है कि हमेशा आप आरोग्य रहे तो उशके लिए इस दिन नीम के कोमल पत्तों, पुष्पों का चूर्ण बनाकर उसमें काली मिर्च, नमक, हींग, जीरा, मिश्री और अजवाइन डालकर खाना चाहिए।
- इस दिन नवरात्रि के लिए घटस्थापना और तिलक व्रत भी किया जाता है। इस व्रत में यथासंभव नदी, सरोवर अथवा घर पर स्नान करके संवत्सर की मूर्ति बनाकर उसका चैत्राय नमः, वसंताय नमः आदि नाम मंत्रों से पूजन करना चाहिए। इसके बाद पूजन अर्चना करना चाहिए। साथ ही पूरें नौ दिन विधि-विधान के साथ पूजा और उद्यापन करना चाहिए।