- माता लक्ष्मी के साथ भगवान नारायण की पूजा करना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। माना जाता है कि महालक्ष्मी कभी भी बिना विष्णु जी के किसी के घर नही आती है। इसलिए विष्णु को आमंत्रित करके महालक्ष्मी को विराजित करें।
- मान्यता है कि कभी भी माता लक्ष्मी की तस्वीर की अकेली पूजन न करें। इसके साथ चाहे तो आप गणेश व सरस्वती के साथ भी पूजन कर सकती है। इससे आपके घर में कभी भी धन, विद्या व शुभता की प्राप्ति होती है।
ये भी पढ़े- दीपावली में लक्ष्मी पूजा के समय कभी न भूलें ये काम करना