-
दीपावली पर महालक्ष्मी पूजन के लिए माता की तस्वीर ला रह है तो इस बात का ध्यान रहें कि वह कमल के आसन में बैठी हो। इस तरह की तस्वीर की पूजा करने से महलक्ष्मी सदैव आपके घर विराजमान रहती है।
- जब भी आप बाजार से माता लक्ष्मी की तस्वीर लाएं तो इस बात का ध्यान रहे कि वह उल्लू पर बैठी हुई न हो। ऐसी तस्वीर घर लाने से माता लक्ष्मी नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती है, क्योंकि उल्लू वाहन से आई लक्ष्मी गलत दिशा से आने और जाने वाले धन की ओर इशारा करती हैं। इसलिए ऐसी तस्वीर कभी न लाएं।
- कभी -कभी होता है कि हम बाजार से ऐसी माता लक्ष्मी की तस्वीर ले आते है जिसमें मां खड़ी अवस्था में होती है और उऩके पैर नही दिखाई देते है। ऐसी तस्वीर घर लाने से माता कभी भी आपके घर नही रूकेगी। इसलिए हमेशा बैठी हुई तस्वीर घर लेकर आए।
ये भी पढ़़े- दीपावली में लाएं इन चीजों में से कोई एक, होगी धन-समृद्धि