Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. एक ऐसा मंदिर जहां प्रसाद के रुप में मिलता है बर्गर और ब्राउनी

एक ऐसा मंदिर जहां प्रसाद के रुप में मिलता है बर्गर और ब्राउनी

चेन्नई का पड़ापएई मंदिर जो पंरपरागत प्रसाद की जगह बर्गर और केक का इस्तेमाल कर रहा है। चेन्नई के बाहरी हिस्से में बसे इस इलाके का यह मंदिर प्रसाद के मामले में काफी मॉडर्न है।

India TV Lifestyle Desk
Published on: March 26, 2017 13:58 IST
burger
burger

कुछ महीने पहले मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को 'बर्थडे केक प्रसादम' देने का चलन भी शुरू किया गया है। इस बारें में श्रीधर बताते हैं, 'हम श्रद्धालुओं का बर्थडे और पता अपने सिस्टम में दर्ज रखते हैं और उस दिन उनके यहां केक डिलिवर करते हैँ। बुजुर्गों को यह ट्रेंड बहुत पसंद आया है। चूंकि केक मंदिर से आता है इसलिए यह अपने आप खास हो जाता है।'

यहां रहने वाले 81 साल की सुब्बुलक्ष्मी शनिवार को उस वक्त हैरान रह गईं जब उन्हें केक का प्रसाद मिला। इस बारें में उन्होंने कहा कि यह मेरा पहला सरप्राइज केक था। यह बहुत खूबसूरत था, इसे फूलों से सजाया गया था। इसके साथ मोमबत्तियां नहीं बल्कि पारंपरिक दीप थो जो मुझे बहुत पसंद आया। यह बिल्कुल ऐसा ही था जैसे मंदिर में जलता दिया होता है।'

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement