धर्म डेस्क: मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है जिसे सभी ग्रहों में राजकुमार का दर्जा मिला हुआ है। बुध के प्रभाव स्वरूप इस राशि के लोगों को बुद्धिमान व वाकपटु माना गया है। इस राशि का जातक विचारशील, परिश्रमी तथा बहुमुखी प्रतिभा का धनी होता है।
करियर के नजरिए से
मिथुन राशि का होने से आपके लिए मीडिया उचित है। इसके अतिरिक्त आप ज्योतिष, अकाउंट्स, आंकड़ों से जुड़े काम भी कर सकते हैं। आप साहित्य अथवा संपादन में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। आपके लिए बिना सिले कपड़ो का काम भी अनुकूल हो सकता है।
इंजीनियरिंग, शिक्षण तथा सलाहकारिता के काम भी आप कर सकते हैं। आप प्रशासनिक अधिकारी भी हो सकते हैं, प्रकाशक, विश्लेषक तथा डाक-तार विभाग में भी आप भाग्य आजमा सकते हैं. मनोविज्ञान, वैज्ञानिक, संगीत व कला में भी अपना कैरियर बना सकते हैं आप कमीशन एजेंट का काम भी कर सकते हैं और आप दूरसंचार आदि को भी कैरियर के रूप में चुन सकते हैं।
वित्तीय स्थिति के नजरिये
साल की शुरुआत खर्चों की अधिकता लाने वाली रह सकती है। न चाहते हुए भी खर्चे करने पड़ सकते हैं। अप्रैल से जून तक का समय संतोषजनक रहेगा लेकिन जुलाई से सितंबर की तिमाही में आपकी स्थिति भ्रमित रह सकती है। आपको पैतृक संपत्ति से भी कुछ लाभ मिलेगा और पिता का सहयोग होने से आप अपनी आर्थिक स्थिति को उन्नत करने में सक्षम रहेंगे।
साल के अंतिम तीन महीने सामान्य रहने की उम्मीद है। आपने अभी तक जो भी प्रयास किए होंगे उसमें अब जाकर आपको कुछ अच्छे संकेत मिल सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़े और