Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. गंगोत्री धाम के पट खुले, ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

गंगोत्री धाम के पट खुले, ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट छह माह के लिए खोल दिए गए। कोरोना महामारी के चलते इस बार बिना श्रद्धालुओं के कपाट खोले गए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: May 15, 2021 18:42 IST
gangotri - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/HARSHILLHEAVEN गंगोत्री धाम 

शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट छह महीने के लिए खोल दिए गए। कोरोना महामारी के चलते इस बार बिना श्रद्धालुओं के कपाट खोले गए। शुक्रवार को मां गंगा की भोग मूर्ति भैरों घाटी पहुंची थी और शनिवार सुबह चार बजे मां गंगा की डोली ने गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर मां गंगा की आरती हुई और जनकल्याण की कामना की गई। 

बता दें कि चारधाम यात्रा स्थगित होने के कारण धामों के कपाट सांकेतिक रूप से खुल रहे है। केवल पूजा परंपरा से जुड़े लोगों को ही धामों में जाने की अनुमति है। धामों में पूजा- अर्चना विधिवत रूप से चलती रहेगी। कपाट खुलने के दौरान कोविड गाइडलाइन्स का पालन किया गया। श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन करने की अनुमति होगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement