Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. गणगौर तीज: मनचाहा पति, संतान प्राप्ति सहित अन्य इच्छाओं के लिए इस दिन करें ये उपाय

गणगौर तीज: मनचाहा पति, संतान प्राप्ति सहित अन्य इच्छाओं के लिए इस दिन करें ये उपाय

इस दिन मां पार्वती की पूजा गणगौर माता के रुप में की जाती है। इसके साथ ही भगवान शिव की पूजा ईशरजी के रूप में की जाती है। अगर आप चाहती है कि आपको मनचाहार पति मिलें। इसके साथ ही पति को लंबी आयु मिले। इसके लिए गणगौर तीज को अपनाएं ये उपाय। इन उपायों को कर

India TV Lifestyle Desk
Published : March 29, 2017 18:11 IST

lord shiva and parvati

lord shiva and parvati

  • लंबी उम्र के लिए मां पार्वती को चीनी या फिर दूध की भोग लगाएं और दान दें। उम्र लंबी होने के साथ-साथ हर दुख से भी मुक्ति मिलेगी।
  • भगवान शिव को चमेली का फूल जरुर चढ़ाएं। इससे वह खुस होगे। इसके साथ ही आपको वाहन की प्राप्ति होगी।
  • सुख-सम्पत्ति चाहते है, तो भगवन शिव को हरसिंगार का फूल चढ़ाएं।वही जूदी का फूल चढ़ाने से घर में कभी अनाज की कमी नहीं होगी।
  • माता पार्वती को केले का भोग लगाकर दान करने से परिवार में सुख-शांति रहती है। शहद का भोग लगाकर दान करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
  • अगर धन पाने की चाहते है, तो भगवान शिव को चावल चढ़ाए।
  • संतान प्राप्ति के लिए भगवान शिव को गेहूं चढ़ाए। आपकी मुराद जल्द ही पूरी होगी।
  • सुख-समृद्धि का स्वामी बनना है, तो माता पार्वती का अभिषेक दूध से करें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement