Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. गणेश चतुर्थी 17 को: पानी है श्री गणेश की कृपा, तो ऐसे करें पूजा

गणेश चतुर्थी 17 को: पानी है श्री गणेश की कृपा, तो ऐसे करें पूजा

हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को श्री गणेश ता व्रत रखा जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी गुरुवार, 17 नवंबर को है। इस दिन महिलाएं अपनें पुत्र के लिए व्रत रखती है। जानिए इस पूजा करने की विधि.....

India TV Lifestyle Desk
Updated : November 16, 2016 19:00 IST

lord ganesha

lord ganesha

गणेश चतुर्थी की व्रत कथा
शिवपुराण में इस बारें में विस्तार से बताया गया है कि जब एक दिन माता पार्वती अपनी सखियों जया और विजया के साथ उबटन कर स्नान कर रही थी तभी भगवान शिव बिना बताए अंदर आ गए जिससे लज्जित होकर पार्वती अंदर चली गई और शिव जी बाहर चले गए। तब पार्वती ने अपनी सखियों से कहा कि शंकर जी का तो बहुत बडा गण है लेकिन मेरा नही है। अपनी सुरक्षा के लिए मुझे भी गण बनाना चाहिए। इसके बाद पार्वती नें अपना उबटन छुडाया और एक बच्चें का पुतला बनाया और उसके अंदर अपनी शक्ति से जीवन डाल दिया और वह एक सुंदर बालक बन गए। इसके बाद पार्वती नें उसे एक डंडा देकर द्वार में बैठा दिया और कहे कि बिना मेरी इजाजत कोई भी अदंर न आ पाए। इतना कहकर पार्वती अंदर चली गई।

कुछ देर बाद जब शंकर भगवान आए तो वह बालक बाहर ही बैठा हुआ था। जब शंकर जा अंदर जानें लगे तो उन्हें अंदर जानें से रोका और कहा कि में अंदर स्नान कर रही ऐप नही जा सकते हैष यह सुन शिव हंस कर चले गए। जब यब बात शिव के गणों को पता चली तो वह लोग असे भगानें के युद्ध करनें आ गए, लेकिन उस बालक नें सभी को मार भगाया और सब भागते हुए शिव के पास आए तब शिव नें ब्रह्मा जी को बुलाया कि इस बालक को हटा दे, लेकिन जब वह हटानें आए तो उनकी भी दाढी-मिछ उखाल डाली और वह भी भागते हुए शिव के पास पहुचें और पूरी बात कही जिसे सुनकर शिव क्रोधित हो गए। इसी क्रोध में शिव नें उस बालक का सिर धडं से अलग कर दिया तब उनकी क्रोध शांत हुआ।

जब पार्वती जी को उस बालक की आवाज सुनाई दी तो वह दौड़ती हुई बाहर आई और देखा कि उस बालक का सिर धड़ से अलग पड़ा है जिसे देखकर वह क्रोधित हो गई जिससे धरती में प्रलय मच गई। तब सभी देवी-देवता और श्रृषि मुनि माता से शांत होने की प्रार्थना करनें लगे और कहा कि हे देवी क्षमा करों आपके पति यहां पर उपस्थित है उनका ध्यान करों आपके क्रोध से धरती में विनाश हुआ जा रहृा है। तब माता बोली कि मेरे बेटे को किसी भी तरह जीवित करों और उसे पूज्नीय होनें का आर्शीवाद दो। तब शकंर जी अपनें गण से कहा जाओं उत्तर दिशा की ओर जन्मा ऐसे बच्चें का सर लेकर आओं जो आज ही जन्मा हो, लेकिन गण को ऐसे कोई बच्चा न मिला।

अंत में एक हाथी का बच्चा मिला। गण उसी का सर ले आए और वही सिर बालक के शरीर से जोड़ दिया गया और सभी देवी-देवताओं ने उश बालक को आर्शीवाद दिया और जो गणेश नाम सें प्रसिद्ध हुआ। साथ ही शमकर जी ने उस् अपनी पुत्र स्वीकार किया। जब यह घटना हुई उस दिन भाद्र पद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी थी। तभी यह यह त्यौहार मनाया जाता है। इस कथा को जो सच्चे मन से सुनेगा उसकी सभी मनेकामनाएं पूर्ण होगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement