सिंह राशि
अगर आप अपने घर की तिजोरियों को भरना चाहते हैं, तो आज के दिन स्नान आदि के बाद ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व दिशा को अच्छे से साफ करके वहां एक लकड़ी की चौकी बिछाएं। अब थोड़े-से अक्षत, यानी चावल लीजिये और उन चावलों से उस लकड़ी की चौकी पर श्री गणेश की आकृति बनाएं। अब चौकी के ऊपर अक्षत से बने भगवान श्री गणेश की विधि-पूर्वक पूजा करें और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करें। पूजा के 20 मिनट बाद चौकी पर रखे उन चावलों को एक कपड़े मे बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें। आज के दिन ऐसा करने से आपके घर की तिजोरियां हमेशा भरी रहेंगी।
कन्या राशि
अगर आप अपने परिवारजनों की तरक्की सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो उसके लिये आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद मूषक पर बैठे गणेश जी की उपासना करें। मूषक भगवान गणेश की सवारी है। अतः आज संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी के दिन मूषक पर बैठे गणेश जी की उपासना करने से आपके साथ-साथ आपके परिवारजनों की तरक्की भी सुनिश्चित होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में