धर्म डेस्क: आज अधिक ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है और हर माह के कृष्ण और शुक्ल, दोनों पक्षों की चतुर्थी को भगवान गणेश की पूजा की जाती है। हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी मनायी जाती है, जबकि हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी मनायी जाती है। अतः आज संकष्टी चतुर्थी के दिन आपको भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ ही आज संकष्टी गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के निमित्त व्रत करने का भी विधान है। यह व्रत सुबह से लेकर शाम को चन्द्रोदय निकलने तक रखा जाता है, उसके बाद व्रत का पारण कर लिया जाता है। आपको बता दूं कि आज चन्द्रोदय रात 10:24 पर होगा।
आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार आज के दिन शुभ फलों की प्राप्ति के लिये कुछ उपाय भी करने चाहिए। तो आज के दिन विभिन्न राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति के लिये, जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों को और भी बेहतर बनाने के लिये, जीवन के हर क्षेत्र में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिये, मन की शांति के लिये, घर की तिजोरियां हमेशा भरी रखने के लिये, अपने परिवारजनों की तरक्की सुनिश्चित करने के लिये, विद्या अध्ययन या कॉलेज में एडमिशन लेने में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिये, जीवन में खुशहाली का अंबार लगाने के लिये, रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति के लिये, अच्छे स्वास्थ्य के लिये, नया रोजगार शुरू करने में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिये और अपना साहस बरकरार रखने के लिये क्या उपाय करने चाहिए।
मेष राशि
अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों को और बेहतर बनाना चाहते हैं, तो अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिये आज के दिन कुम्हार के घर से मिट्टी लाएंऔर उस मिट्टी से गणेश जी की आकृति बनाएं। अब उसे थोड़ा सुखाने के बाद, उस पर पांच बार कलावा, जिसे मौली भी कहते हैं, लपेट दें और अपने मन्दिर में स्थापित कर लें। अब उन मिट्टी के गणेश जी की दुर्वा से पूजा करें। अगर संभव हो तो दोनों पति-पत्नी मिलकर, भगवान की पूजा करें। आज के दिन मिट्टी के गणेश जी बनाकर, उनकी दुर्वा से पूजा करने पर जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते और भी बेहतर होंगे।
वृष राशि
अगर आप जीवन के हर क्षेत्र में अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज के दिन शाम को दिन ढलने के बाद आपको गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। अगर आपको गणेश स्तोत्र पढ़ने के लिये कहीं से किताब मिल जाये, तो श्रेष्ठ है, वरन् आप इंटरनेट से भी गणेश स्तोत्र का प्रिंट निकाल सकते हैं और उसे पढ़ सकते हैं। अगर पढ़ने का वक्त न हो तो इंटरनेट पर गणेश स्तोत्र का ऑडियो भी सुन सकते हैं। आज के दिन ऐसा करने से जीवन के हर क्षेत्र में आपकी सफलता सुनिश्चित होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में