धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। आज रम्भा तृतीया है। हेमाद्रि व्रतखण्ड के भाग-1 के पृष्ठ 426 से 430 में, कालनिर्णय के पृष्ठ 176, तिथितत्व के पृष्ठ 30 से 31 में उल्लेख मिलता है कि यह व्रत नारियों के लिये है। इस व्रत को स्वयं देवी रम्भा ने सौभाग्य प्राप्ति के लिए किया था और इसी वजह से यह व्रत किया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिये और एक अच्छी, गुणी संतान के लिये व्रत रखती हैं, जबकि कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिये ये व्रत रखती हैं।
आज के दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। उनके निमित्त व्रत किया जाता है। इसके अलावा आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए राशिनुसार क्या उपाय करने से शुभ फलों की प्राप्ति।
मेष राशि
अगर आपको बिजनेस संबंधी किसी प्रकार की परेशानी है और आप उस परेशानी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो उससे बाहर निकलने के लिये आज के दिन आपको
गणेश गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-
एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
आज के दिन इस मंत्र का 5 बार जाप करने से आपको बिजनेस संबंधी परेशानियों से जल्द ही छुटकारा मिलेगा।
वृष राशि
अगर आपको दाम्पत्य जीवन में भरपूर प्यार की दरकार है तो प्यार को अपने दाम्पत्य जीवन में भरने के लिये आज के दिन भगवान गणेश की पूजा के समय श्री गणेश की तस्वीर के आगे चावलों की मदद से एक अष्टदल कमल बनाएं। ध्यान रखियेगा उस कमल के अंदर आपको चावल नहीं भरना है, चावलों से सिर्फ फूल की आकृति बनानी है, यानी उसकी आउटलाइन बनानी है। अब दो सुपारी लें और उन्हें अष्टदल कमल के बींचो-बीच रख दें। अब धूप-दीप आदि से भगवान श्री गणेश और अष्टदल के बीच रखी हुई उन सुपारी की पूजा करें। विधि-पूर्वक पूजा आदि के बाद उन दोनों सुपारी को उठाकर किसी साफ कपड़े में लपेटकर अपने कमरे में रख लें और चावलों को उठाकर पक्षियों को डाल दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके दाम्पत्य जीवन में प्यार ही प्यार होगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में