सुख समृद्धि के लिए
घर की सुख-समृद्धि को बढ़ाने के लिए आज के दिन घर पर गणेश जी की ऐसी मूर्ति या तस्वीर लाएं, जिसमें भगवान गणेश की सूंड शरीर के दाहिने हिस्से की तरफ हो। इस तरह की मूर्ति या तस्वीर घर लाकर मन्दिर में स्थापित कर लें। अब भगवान गणेश की धूप-दीप से पूजा करने के बाद उन्हें दो लौंग और दो सुपारी चढ़ाएं। अगले दिन लौंग को आप घर में इस्तेमाल कर लें और सुपारी को बहते पानी में प्रवाहित कर दें।
बच्चे को नजर से बचाने के लिए
आपके बच्चों की खुशियों को किसी की नजर न लगे और उनकी हर तरह से बढ़ोतरी होती रहे, इसके लिए सबसे पहले शुद्ध जल में गंगाजल मिलाकर, उस जल से भगवान गणेश को छींटे मारें और उसके बाद भगवान की पूजा करें। अब श्री गणेश के प्रिय मोदक या फिर बूंदी के लड्डू का भोग उन्हें लगाएं और ये मंत्र पढ़े-
सर्वतीर्थ समायुक्तं सुगन्धि निर्मलं जलं |
आचम्यताम मया दत्तं गृहीत्वा परमेश्वरः ||
आपके बच्चों की खुशियों को कभी किसी की नजर नहीं लगेगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में