Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. गणेश चतुर्थी: जानें, क्या है पूजा की विधि और मुहूर्त का समय

गणेश चतुर्थी: जानें, क्या है पूजा की विधि और मुहूर्त का समय

सोमवार, 5 सितंबर को पूरे भारत में गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। इस त्योहार को मनाने के लि देशभर में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 04, 2016 23:20 IST
(फोटो: PTI)- India TV Hindi
(फोटो: PTI)

नई दिल्ली: सोमवार, 5 सितंबर को पूरे भारत में गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। इस त्योहार को मनाने के लिए देशभर में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। सोमवार को गणपति की प्रतिमा घर लाई जाएगी और पूजा की शुरुआत होगी। यह आयोजन अगले 10 दिन तक चलेगा।

इस बार गणेश चतुर्थी रविवार को ही शाम 6 बजकर 54 मिनट से लग जाएगी जो सोमवार को रात 9 बजकर 10 मिनट तक रहेगी। गणपति की पूजा और स्थापना सोमवार सुबह से लेकर रात के 9 बजकर 10 मिनट तक कभी भी की जा सकती है। हालांकि इस दिन भद्रा भी लगा है इसलिए उसका भी ध्यान रखना होगा। 

यदि सबसे शुभ मुहूर्त में पूजा करना चाहते हैं तो सुबह के 06:15 से 07:45 बजे तक और दिन के 11:36 बजे से लेकर दोपहर 01:00 बजे तक कभी भी पूजा कर सकते हैं। गणेश चतुर्थी के दिन स्नान करके लाल रंग के वस्त्र धारण करें और पूजा करते समय मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ रखें। गणेश जी को पहले पंचामृत और उसके बाद गंगाजल से स्नान कराकर चौकी पर लाल कपड़े पर बिठाएं। रिद्धि और सिद्धि के रूप में दो सुपारी रखें फिर गणपति को सिंदूर लगाकर चांदी का वर्क लगाएं। 

गणपति को लाल चंदन का टीका और अक्षत लगाना न भूलें। गणपति को लड़्डू और मोदक सबसे ज्यादा प्रिय हैं इसलिए उन्हें इनका भी भोग लगाएं। इसके अलावा आप अपने क्षेत्र की परंपरा के अनुसार गणपति की पूजा कर सकते हैं। गणेश की प्रतिमा के लिए नदी के पास मौजूद शुद्ध काली मिट्टी सबसे सही होती है। इस दिन आप सोना-चांदी, बर्तन या अन्य कोई चल-अचल संपत्ति भी खरीद सकते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement