Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Ganesh Chaturthi 2021: गणेश उत्सव में करें इस संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ, होगा हर संकट दूर

Ganesh Chaturthi 2021: गणेश उत्सव में करें इस संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ, होगा हर संकट दूर

भगवान गणेश विघ्नहर्ता, विद्यादाता और धन-संपत्ति देने वाले हैं। उनकी उपासना करने के भक्तों के सभी संकट मिट जाते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : September 10, 2021 15:24 IST
Ganesh Chaturthi 2021: गणेश उत्सव में करें इस संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ, होगा आपका हर संकट दूर
Image Source : INSTAGRAM/UNITED_FREAKS_PHOTOGRAPHY संकटनाशन गणेश स्तोत्र 

भगवान श्री गणेश हिंदू समुदाय के प्रथम आराध्य हैं और इनकी आराधना सभी देवी देवताओं में सबसे पहले की जाती है। भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं, विद्यादाता हैं, धन-संपत्ति देने वाले हैं। इस तरह गौरीपुत्र गणपति जीवन की हर परेशानी को दूर करने वाले हैं। उनकी उपासना करने के सभी संकट मिट जाते हैं। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से गणेश स्तोत्र  के बारे में जिसका पाठ करने से जीवन की हर परेशानी दूर हो जाती है।

गणेश स्तोत्र

प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम् ।।

भक्तावासं स्मरेन्नित्यमायु:कामार्थसिद्धये ।। 1 ।।
प्रथमं वक्रतुण्डं च एकदन्तं द्वितीयकम् ।।

तृतीयं कृष्णपिङ्गगाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम् ।।2 ।।
लम्बोदरं पञ्चमं च षष्ठं विकटमेव च ।।

सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्णं तथाष्टमम् ।।3 ।।
नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम् ।

एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम् ।।4।।
द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्यं य: पठेन्नर: ।

न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं प्रभो ।।5 ।।
विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम् ।

पुत्रार्थी लभते पुत्रान् मोक्षार्थी लभते गतिम् ।।6 ।।
जपेत् गणपतिस्तोत्रं षड्भिर्मासै: फलं लभेत् ।

संवत्सरेण सिद्धिं च लभते नात्र संशय: ।।7 ।।
अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वा य: समर्पयेत् ।

तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादत: ।।8 ।।
इति श्री नारदपुराणे संकटविनाशनं श्रीगणपतिस्तोत्रं संपूर्णम् ।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करे

Ganesh Chaturthi Mantra 2021: मनोकामना के अनुसार गणेश चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर बाधा होगी दूर

Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Ganesh Chaturthi 2021: इस बार करें गोबर के गणपति की स्थापना, घर में सदैव रहेगा मां लक्ष्मी का वास

Ganesh Chaturthi 2021: घर पर पहली बार कर रहे गणेश जी की स्थापना तो इन 10 बातों का जानना है जरूरी

Ganesh Chaturthi 2021: मोदक के अलावा गणेश भगवान को लगाएं इन चीजों का भोग, जानें क्या है मान्यता

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement