नई दिल्ली: हम सभी को सपने दिखाई देते है। कोई सपना हमें याद रहता है और कोई सपना हम भूल जाते है। माना जाता हैकि सपने हमरें भविष्य दिखाते है, और कुछ सपनें आने वाला परेशानियों के बारें में आगाह करते है। साथ ही यह भी माना जाता है कि जो सपने हम ब्रह्म मुहूर्त यानी की सुबह के लगभग चार बजे वो सपने जरुर पूरें होते है।
ये भी पढ़े- दीपावली में लक्ष्मी पूजा के समय कभी न भूलें ये काम करना
स्वप्न त्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि हमें आने वाले सपने धन के लाभ और हानि की और भी संकेत करते है। स्वप्न ज्योतिष शास्त्र हिंदू धर्म के ग्रंथों में से एक ग्रंथ है। इस शास्भ में सपनें के प्रकार बताएं है कि किस तरह के सपने से क्या मतलब निकलता है। किस सपने से कि तरह की परेशानी या फिर खुशियां आने वाली है। हम अपनी खबर में ऐसे ही कुछ सपनों के बारें में बता रहें है जिससे पता चलेगा कि आपको आने वाले सपनों से धन की प्राप्ति होगी या फिर धन हानि।
- अगर आपको अपने सपने में कोई माचिस जलाता हुआ दिखाऊ दिया है इसका मतलब है कि आपको जल्द ही धन की प्राप्ति होने वाली है।
- यदि आपने अपने सपने में देखा कि आप किसी को धन उधार में दे रहें हो। इसका मतलब है कि आपको धन की प्राप्ति हो सकती है।
- अगर आपके सपने में खुद के घर का फर्नीचर या खिड़की तोड़ते हुए देखे तो जल्द ही उआपकी स्थिति भिखारी जैसी हो सकती है।
ये भी पढ़े- दीपावली के दिन महालक्ष्मी की पूजा करने के पीछे क्या है कारण, जानिए
अगली स्लाइड में पढ़े और सपनों के मतलब के बारें में