Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. April Fool Day 2018: अपनी फैमिली, फ्रेंड्स, रिश्तेदारों को कुछ इस अंदाज में बनाएं बेवकूफ

April Fool Day 2018: अपनी फैमिली, फ्रेंड्स, रिश्तेदारों को कुछ इस अंदाज में बनाएं बेवकूफ

1 अप्रैल यानि ''अप्रैल फूल'' बनाने का दिन। इस दिन को आप मजाकिया तौर पर ले तो अक्सर लोग इसे 'अप्रैल फूल डे' को 'ऑल फूल्स डे' के रूप में भी जाना जाता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: March 31, 2018 14:29 IST
april fool day- India TV Hindi
april fool day

नई दिल्ली: 1 अप्रैल यानि ''अप्रैल फूल'' बनाने का दिन। इस दिन को आप मजाकिया तौर पर ले तो अक्सर लोग इसे 'अप्रैल फूल डे' को 'ऑल फूल्स डे' के रूप में भी जाना जाता है। यह एक दिन ऐसा निश्चित किया गया है जब लोग एक-दूसरे के साथ व्यावहारिक तौर पर मजाक कर सके। इसके अलावा कुछ सामान्य तौर पर मूर्खतापूर्ण हरकतें भी करते हैं।

अप्रैल फूल के दिन लोग अपने दोस्तों, परिजनों, शिक्षकों, पड़ोसियों, सहकर्मियों आदि के साथ कुछ हंसी-मजाक और शरारती हरकतें या मजाक करते हैं। इन मेसेजेस से आप अपने दोस्तों को अप्रैल फूल पर बेवकूफ बनाते हुए विश कर सकते हैं-

ऐसा दोस्ताना हमारा, मैं कश्ती तू किनारा

मैं धनुष तू तीर, मैं मटर तू पनीर
मैं वर्षा तू बादल, मैं राजमा तू चावल
मैं हॉट तू कूल, मैं अप्रैल तू फूल
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे

april fool day 2018

april fool day 2018

इस कदर हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देखकर जल जाते हैं
इस कदर हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देखकर जल जाते हैं
यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे

april fool day

Image Source : PTI
april fool day

आने वाला कल तुम्हारा है, तुम्हारा था
तुम्हारा ही रहेगा, उस पर तुम्हारा ही हक है, पूछो क्यों
क्यों कि कल 1 अप्रैल है
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे

april fool day 2018

april fool day 2018

कितना सोना तेनु रब ने बनाया
कितना सोना तेनु रब ने बनाया
मैंने तेनु एक दिन पहले अप्रैल फूल बनाया
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे

april fool day

april fool day

इन हसीनों से रस्मे वफा और दिल लगाना सरासर भूल है
जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का, समझ लेना उस दिन 'अप्रैल फूल' है
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement