March 2019 Calender: मार्च 2019 की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही मार्च माह के कई खास व्रत-त्योहार का सिलसिला शुरु हो जाएगा। मार्च के पहले सप्ताह की महाशिवरात्रि पड़ रही है। यह दिन भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। यह माह मौसम के लिहाज से काफी खुशनुमा होता है। खेतों में पीली सरसों लहलहाती है, पेड़ों पर पत्तों की हरी कोपलें और पलाश के केसरिया फूल दिखाई देने लगते हैं। इसके साथ ही 20 मार्च को होलिका दहन और 21 मार्च को होली खेली जाएगा। इसी के साथ हिंदू वर्ष और फाल्गुन का महीना खत्म हो जाएगा। इसके अगले दिन से हिंदू कैलेंडर का पहला माह चैत्र का प्रारंभ हो जाएगा। जानें मार्च माह के सभी व्रत-त्योहारों के बारें में।
2 शनिवार विजया एकादशी
3 रविवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)
4 सोमवार महाशिवरात्रि , मासिक शिवरात्रि
6 बुधवार माघ अमावस्या
15 शुक्रवार मीन संक्रांति
17 रविवार आमलकी एकादशी
18 सोमवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
20 बुधवार होलिका दहन
21 गुरुवार होली , फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
24 रविवार संकष्टी चतुर्थी
31 रविवार पापमोचिनी एकादशी
28 फरवरी राशिफल: फरवरी माह का आखिर दिन कुछ राशियों के लिए अच्छा, जानें अपना भविष्यफल
24 फरवरी को शुक्र कर रहा है मकर राशि पर प्रवेश, जानें किस राशियों के लिए साबित होगा अशुभ