Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. चाहते है मनचाहा जीवनसाथी, तो अपनाएं ये अचूक उपाय

चाहते है मनचाहा जीवनसाथी, तो अपनाएं ये अचूक उपाय

नई दिल्ली: हर लडका और लड़की की चाहत होती है कि उससे जिसकी शादी हो वह उसके लिए परफेक्ट हो। जिसके लिए वह घर आए हर रिश्ते में यही ढूंढते है कि वह उसके लिए

India TV Lifestyle Desk
Updated : March 09, 2016 14:25 IST
marriage
marriage

नई दिल्ली: हर लडका और लड़की की चाहत होती है कि उससे जिसकी शादी हो वह उसके लिए परफेक्ट हो। जिसके लिए वह घर आए हर रिश्ते में यही ढूंढते है कि वह उसके लिए परफेक्ट है कि नहीं। सभी की अपना जीवनसाथी को लेकर एक ख्वाब होता है। जिसे वह युवा होते-होते सजाने लगते है।

ये भी पढ़े-

कई लोग तो अपना जीवनसाथी उन्हे बान लेते है। जिससे वह प्यार करते है और एक हैप्पी मैरिड लाइफ बीताते है, वही जो अकेले होते है। जिनकी कोई पार्टनर नहीं होती है। उनके लिए जीवनसाथी ढूढनें में परेशानी होती है। जिसके कारण वह खुद और उसके परिवार वाले भी परेशान हो जाते है कि अपने बच्चे के लिए सबसे परफेक्ट जीवनसाथी कहां से लाएं।

अगर आपके साथ भी ऐसी ही कुछ समस्या है तो फेंगशुई में कुछ ऐसे उपाय़ बताए गए है जिनका पालन कर आप मनचाहा जीवनसाथी पा सकते है। साथ ही जो अपने दापत्यं जीवन में खुशहाली चाहते हो उनके लिए ये उपाय कारगार साबित हो सकते है। जानिए इन अचूक उपायों के बारें में।

feng shui

feng shui

बत्तख का ये पेयर घर ले आए। इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि यह बत्तख धातु से बनी हुई हो। चीनी मान्यताओं में मान जाता है कि ये कभी भी अलग नहीं होते है। इसे अपने घर या बेडरुम के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें।

अगर आपको धातु से बने ये बत्तख नहीं मिल पा रहे है तो आप रोज क्वार्ट्ज, जेड, सिरेमिक्स आदि डेकोरेशन के रुप में यूज कर सकते है। इन बत्तख की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक बत्तख आगे कि ओर और दूसरी बत्तख छोड़ी पीछे की ओर होती है। इसको लेकर मान्यता है कि अगर दोनों बत्तख एक ही दूरी पर साथ हैं तो यह पेयर उतना कारगर नहीं होता।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement