धर्म डेस्क: मोटापा बढ़ना सभी की एक परेशानी होती है। इसके बढने से न तो आप कोई काम ठीक ढंग से कर सकती है और न ही कोई ड्रेस ठीक ढंग से आपको नहीं आती है। जिसके कारण आप किसी भी पार्टी में जाने से कतराते है। या फिर जाते है तो या तो हंसी का पात्र बन जाते है या फिर असमंजस महसूस करते है।
ये भी पढ़े-
अगर आप इस मोटापा से निजात पाना चाहते है तो आपको टेंशन करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि फेंगशुई के द्वारा आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते है। फेंगशुई में वजन कम करने के कई उपाय बताए गए है। जिन्हें अपनाकर आप भी स्लिम बॉडी पा सकते है। वो भी बिना मेहनत किए।
- फेंगसुई के अनुसार माना जाता है कि रेड और ब्राइट कलर भूख बढातें है। साथ ही आपकी प्लेट और कपड़े का रंग भी आपके वजन में प्रभाव डालते है। इसलिए ब्लैक अथवा ब्लू कलर की प्लेट और टेबल क्लॉथ का इस्तेमाल करेँ। जिससे आपको कम भूख लगे। जिससे आपका वजन कंट्रोल में रहेगा।
- अगर आप वजन कम करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले अपने किचन पर ध्यान देना होगा। इसके लिए अपनी किचन को सुसज्जित करके रखें, जो बेकार का समान हो उसे किचन से निकाल दें। अपने किचन में खाने की आवश्यक चीजों को ही रखना चाहिए। साथ ही जहां पर खाना खाते हो वहां की दीवारों पर लाइट कलर करवाएं।
- अगर आपके घर में सुख-शांति नहीं है। जो इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक बढेगी। इसलिए अपने घर में स्वस्थ लोगों की तस्वीर लगाएं। साथ ही अपने घर पर चीनी बेबू का घर में इस्तेमाल करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में