श्रीराम-जनार्दन मंदिर
यह मंदिर प्राचीन विष्णुसागर के तट पर स्थित है। इसको राजा जयसिंह ने बनवाया था। इस मंदिर में 11वीं शताब्दी में बनी शेषशाई विष्णु की और 10वीं शताब्दी में निर्मित गोवर्धनधारी कृष्ण की प्रतिमाएं भी लगी हैं। यहां पर श्रीराम, लक्ष्मण एवं जानकीजी की मूर्ति वनवासी वेशभूषा में स्थापित हैं।
श्री चारधाम मंदिर
यह आधुनिक मंदिर श्री हरसिद्धिदेवी मंदिर की दक्षिण दिशा की ओर में स्थित है। स्वामी शांतिस्वरूपानंदजी तथा युगपुरुष स्वामी परमानंदजी महाराज ने इस मंदिर की स्थापना अखंड आश्रम परिसर में की है। इन मूर्तियों की अपनी ही एक विशेषता है वह है कि इन्हें स्वाभाविक मूल स्वरूप ही प्रदान किया गया ताकि दर्शनार्थियों को यथार्थ दर्शन के लाभ प्राप्त हो सकें।
अगली स्लाइड में पढ़े और धार्मिक स्थलों के बारें में