दिखें 222 नए गड्ढ़े
एरीजोना स्टेट यूनिवर्सिटी और कोर्नेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने आपस में मिलकर नासा के लूनार रीकानसन्स ऑर्बिटर द्वारा जारी की गई पहले और बाद की तस्वीरों का आलकन किया गया। जिसमें शोधकर्ताओं ने 222 नए गड्ढों की पहचान की। जो कि पूर्व के मॉडलों द्वारा बताई गई संख्या की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा गड्ढे दिखे।
ये भी पढ़े-