वास्तु शास्त्र में आज जानिए अन्य दिशाओं में जप करने के बारे में। सामान्य तौर पर तो उत्तर या पूर्व दिशा में ही मुख करके पूजा-पाठ या जप किया जाता है, लेकिन कभी-कभी किसी फल की प्राप्ति के लिये अन्य दिशाओं में भी जप किया जाता है। पश्चिम दिशा की ओर मुख करके जप करने से धन, वैभव व ऐश्वर्य कामना की पूर्ति होती है।
दक्षिण दिशा में मुख करके जप करने से षट्कर्मों की प्राप्ति होती है। उत्तर-पश्चिम, यानी वायव्य कोण की ओर मुख करके जप करने से शत्रु व विरोधियों पर विजय प्राप्त होती है. दक्षिण-पूर्व, यानी आग्नेय कोण में मुख करके जप करने से आकर्षण व सौंदर्य कामना की पूर्ति होती है तथा दक्षिण-पश्चिम, यानी नैऋत्य कोण में मुख करके जप करने से किसी के दर्शन की कामना पूरी करता है।
वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा अलग-अलग दिशाओं में मुख करके पूजा-पाठ या जप करने के बारे में। उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरुर लाभ उठाएंगे।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
Vastu Tips: नवरात्रि पर इस दिशा में करें कलश स्थापना, साथ ही जानें ध्वजारोपण की दिशा
Vastu Tips: बाथरूम बनवाते समय ध्यान रखें ये बातें, चमक उठेगा आपका भाग्य