धर्म डेस्क: इस साल का जून माह की आज से शुरुआत हो गी है। इन माह में कई व्रत-त्योहार पड़ रहे है। इस माह साल का सबसे बड़ा दिन पड़ने के साथ-साथ जगन्नाथ यात्रा भी पड़ रही है। जगन्नाथ यात्रा उड़िसा में भव्य रथयात्रा का आयोजन किया जाता है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर देश के लोग भी आते है। इसके साथ ही इस माह मुसलमानों को पवित्र महीना के साथ-साथ रोज़ा समाप्त करने का दिन ईद भी पड़ रही है। मुस्लिम धर्म में रमज़ान बहुत ही पवित्र माह माना जाता है। ऐसा 10 साल बाद हुा है। जब जून में ईद पड़ रही है। जानिए इस माह कौन-कौन से व्रत-त्योहार पड़ रहे है। (भूलकर भी बेडरूम में न करें ये काम, हो सकता है खतरनाक)
2 शुक्रवार मासिक दुर्गाष्टमी, धूमावती जयंती
3 शनिवार महेश नवमी, गंगा दशहरा
5 सोमवार गायत्री जयन्ती, निर्जला एकादशी, रामलक्ष्मण द्वादशी
6 मंगलवार प्रदोष व्रत
7 बुधवार वैकासी विसाकम
8 गुरुवार वट पूर्णिमा व्रत
9 शुक्रवार ज्येष्ठ पूर्णिमा, पूर्णिमा उपवास, कबीरदास जयंती
10 शनिवार आषाढ़ प्रारम्भ
13 मंगलवार संकष्टी चतुर्थी
15 गुरुवार मिथुन संक्रान्ति
17 शनिवार कालाष्टमी
20 मंगलवार योगिनी एकादशी
21 बुधवार प्रदोष व्रत, साल का सबसे बड़ा दिन
22 गुरुवार मासिक शिवरात्रि
23 शुक्रवार दर्श अमावस्या, जमात उल-विदा, रोहिणी व्रत
24 शनिवार आषाढ़ अमावस्या, गुप्त नवरात्रि प्रारम्भ
25 रविवार चन्द्र दर्शन, जगन्नाथ रथयात्रा
26 सोमवार ईद उल-फ़ित्र, रमज़ान
27 मंगलवार विनायक चतुर्थी
28 बुधवार स्कन्द षष्ठी
30 शुक्रवार अष्टाह्निका विधान प्रारम्भ