21 नवंबर 2018 को इस साल ईद-ए-मिलाद-उन- नबी मनाई जा रही है। ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा की तरह यह भी मुसलमानों का महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक यह तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल में ईद-ए-मिलाद का दिन आता है। इसी महीने की 12वीं तारीख को 571 ई पैगंबर का जन्म हुआ था। कुरान के मुताबिक ईद- ए-मिलाद को मौलिद मावलिद के नाम से भी जाना जाता है। जिसका मतलब होता पैगंबर का जन्मदिन होता है।
इस दिन रातभर सभाएं की जाती हैं और पैगंबर मौहम्मद साहब की शिक्षा को समझा जाता है। इस दिन आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देते हैं। उन्हें ईद की बधाई देते हैं। ईद की बधाई देने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं। साथ ही कुछ मैसेज के जरिए आप अपने दोस्तों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।
इन मैसेज को भेजकर दें बधाई
वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के कदमों की धूल हूं
ऐ जिंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं
सबसे अच्छा आदमी वह है
जिससे मानवता की भलाई होती है
ज्ञान को ढूंढने वाला अज्ञानियों के बीच
वैसा ही है जैसे मुर्दों के बीच जिंदा
नबी की याद से रोशन
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते हैं
मेरा दिल एक मदीना है