Eid 2019: आज पूरे देश में पूरे उत्साह के साथ ईद मनाई जा रही है। इस खास मौके पर पूरे देश में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के साथ एक-दूसरे को गले कर बधाई दे रहे है। पूरे देश के कई तस्वीरें सामने आई है जिसमें सभी एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दी।
गौरतलब है कि ईद का त्यौहार रमजान के रोज रखने बाद मनाया जाता है। इस बार रमजान का महीना सात मई से शुरू हुआ था और चार जून को खत्म हो गया। रमजान के महीने में रोज़ेदार सुबह सूरज निकलने से लेकर शाम को सूरज डूबने तक कुछ भी खाते पीते नहीं हैं। यहां तक की पानी भी नहीं पीते हैं।
बहरहाल, सउदी अरब समेत खाड़ी के देशों में सोमवार को ईद का चांद नजर आ गया था और मंगलवार को वहां ईद मना ली गई। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत में बुधवार को ईद मनाई जाएगी। आम तौर पर सउदी अरब में ईद मनाने के एक दिन बाद भारत में यह त्यौहार मनाया जाता है।
वहीं बीजेपी नेता औरयूमियन मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी ने भी देश वासियों को ईद का बधाई दी।
Eid 2019: इन Message, Wallapapers , SMS से अपनी दोस्तों और करीबियों को कहें ईद मुबारक
Eid Mehndi Design: ईद के इस खास मौके पर ऐसे 10 मिनट पर लगाए ये शानदार मेंहदी की डिजाइन्स
Eid Mubarak 2019: ईद के मौके पर घर पर मेहमानों के लिए बनाएं शीर खुरमा