धर्म डेस्क: रमजान के पाक माह के बाद ईद मनाया जाता है। जिसे ईद-उल-फितर के नाम से भी जाना जाता है। इस साल ये पर्व आज यानि 16 जून को पड़ रहा है। गुरूवार को चांद ना दिखने के कारण अब 15 जून की जगह 16 जून को पूरे देश में ईद मनाई जाएगी। 15 की शाम चांद के दिखते ही ये तय हो गया कि इस साल ईद 16 जून की रहेगी। आखिर ईद कब होगी? इस सवाल का जवाब शुक्रवार रात को तय हो गया।
वहीं सऊदी अरेबिया की बात करें तो आज रात चांद देखा जाएगा। ईद का चांद दिखने के साथ-साथ एक-दूसरे के गले के साथ-साथ बधाईयां देना शुरु हो जाता है। आप भी एक-दूसरे को बधाई देने के लिए Facebook, Whatsapp मैसेज का इस्तेमाल कर सकते है। जानिए कैसे दें अपने करीबियों को ईद की बधाईयां।
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
ईद मुबारक